Poco M6 5G Teaser: भारतीय बाजार में आने वाले 22 दिसंबर को Poco M6 5G लांच होगा। ब्रांड ने सोशल मीडिया और ई-कॉमर्स प्लेटफार्म Flipkart पर Device के टीजर को दर्शाया है। जिसमें इसके Design को भी देखा जा सकता है। आइए, आगे आपको पूरी डिटेल विस्तार से बताते हैं।
Poco M6 5G की लॉन्च डेट
Poco M6 5G स्मार्टफोन 22 दिसंबर को दोपहर 12:00 बजे इंडियन मार्केट में पेश किया जाएगा। सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर कंपनी ने Poco M6 5G को लेकर पोस्ट जारी किया है।
इसमें Launch डेट शेयर की गई है। ई-कॉमर्स प्लेटफार्म Flipkart पर भी फोन की माइक्रोसाइट लाइव (Microsite live) हो चुकी है। उम्मीद है कि यह 10,000 रुपये की रेंज में सबसे सस्ता Poco 5G फोन हो सकता है।
Poco M6 5G के फीचर्स
Poco M6 5G मोबाइल के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.74 इंच का LCD display दिया जा सकता है जिस पर 90Hz रिफ्रेश रेट की पेशकश की जा सकती है। डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 प्लस चिपसेट मिलने की उम्मीद है। डाटा स्टोर करने के लिए डिवाइस 8GB तक रैम + 256GB तक इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट कर सकता है।
कैमरा फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आने के बात Confirmed हो गई है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी और एक AI कैमरा लगा होगा।
बैटरी के मामले में Poco M6 5G में 5000mAh बैटरी और 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 (Smartphone Android 13) पर आधारित रखा जा सकता है।
Poco M6 5G की डिजाइन
Poco M6 5G के डिजाइन की बात करें तो इसमें Premium Sky Dance Design मिलने की बात कही गई है। टीजर में फोन के फ्रंट साइड पर वॉटर ड्रॉप नॉच डिजाइन नजर आता है राइट साइड पर पावर और वॉल्यूम बटन दिए गए हैं।
अगर बैक पैनल की बात करें तो Poco M6 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप की पेशकश है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस और AI कैमरा सहित Led Flash लगा है। कैमरा के बगल में Poco की ब्रांडिंग दी गई है। फोन ब्लैक और एक और अन्य कलर में देखा गया है।