12999 में 8GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Poco M6 Pro 5G स्मार्टफोन, पहली सेल शुरू

लॉन्च के चार महीने बाद, कंपनी ने इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को लॉन्च किया था। आज भारत में इसे खास वेरिएंट की पहली सेल शुरू हुई है

News Aroma Media
3 Min Read

POCO M6 Pro 5G: पोको (Poco ) ने इस साल अगस्त में Poco M6 Pro 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। लॉन्च के समय, इसे केवल 64GB और 128GB स्टोरेज के साथ 4GB और 6GB रैम ऑप्शन में उतारा गया था।

लॉन्च के चार महीने बाद, कंपनी ने इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को लॉन्च किया था। आज भारत में इसे खास वेरिएंट की पहली सेल शुरू हुई है।

12999 में 8GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Poco M6 Pro 5G स्मार्टफोन, पहली सेल शुरू - Poco M6 Pro 5G smartphone launched with 8GB RAM for Rs 12999, first sale started

 

पहली सेल में बड़ा डिस्काउंट

Poco M6 Pro के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। इसकी पहली Sale आज दोपहर 12 बजे से Flipcart पर शुरू हो गयी है ।

- Advertisement -
sikkim-ad

HDFC and ICICI  बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदी करने वाले ग्राहकों को 2,000 रुपये की तत्काल छूट मिलेगा, जिससे फोन की प्रभावी कीमत 12,999 रुपये हो जाएगी।

आप इसे पावर ब्लैक और फॉरेस्ट ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। बता दें कि इस फोन का 4GB+64GB वेरिएंट 9,999 रुपये में और 6GB+128GB वेरिएंट 11,999 रुपये कीमत के साथ पहले से ही खरीद के लिए उपलब्ध हैं। आप इन सभी वेरिएंट को Flipkart से खरीद सकते हैं।

12999 में 8GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Poco M6 Pro 5G स्मार्टफोन, पहली सेल शुरू - Poco M6 Pro 5G smartphone launched with 8GB RAM for Rs 12999, first sale started

दमदार बैटरी बैकउप

SmartPhone में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है। इसमें चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए USB टाइप-सी पोर्ट है। फोन Out of the box Android 13 OS पर काम करता है, जो MIUI 14 पर बेस्ड है।

फोन में सेफ्टी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेशियल अनलॉक (Side-Mounted Fingerprint Scanner and Facial Unlock) सपोर्ट भी है।

डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट के लिए फोन IP53 रेटिंग के साथ आता है। फोन में डुअल-सिम फोन, 5G, Wi-Fi  और Bluetooth 5.3 का सपोर्ट भी मिल जाता है।

12999 में 8GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Poco M6 Pro 5G स्मार्टफोन, पहली सेल शुरू - Poco M6 Pro 5G smartphone launched with 8GB RAM for Rs 12999, first sale started

Poco M6 Pro 5G के फीचर्स

फोन में फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन (Full HD Plus resolution) के साथ 6.79-इंच का IPS LCD display है, जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और एक पंच-होल Cutout के साथ आता है।

डिस्प्ले में 550 निट्स ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मिलती है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन (Qualcomm Snapdragon) 4 जेन 2 प्रोसेसर से लैस है। रैम और स्टोरेज के हिसाब यह फोन अब कुल तीन वेरिएंट में आता है, जिसमें 8GB तक रैम और 256GB तक का स्टोरेज मिलता है।

12999 में 8GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Poco M6 Pro 5G स्मार्टफोन, पहली सेल शुरू - Poco M6 Pro 5G smartphone launched with 8GB RAM for Rs 12999, first sale started

फोन में Photography के लिए डुअल रियर कैमरा मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ सेंसर शामिल है।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग (Selfie and Video Calling) के लिए, फोन में 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। मेन रियर कैमरा और सेल्फी कैमरा दोनों 30fps पर 1080p वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है।

अभी खरीदने के लिए यहां इस Link पर करें Click

Share This Article