Flipkart पर 6 हज़ार रुपये तक सस्ता मिल रहा है Poco का 5000mAh बैटरी, और Snapdragon प्रोसेसर के साथ वाला स्मार्टफ़ोन

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: अगर आप फोन लेने का मन बना रहे हैं तो बता दें कि आप Flipkart बिग बिलियन डेज़ सेल में किफायती Qualcomm स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर वाले पोको M2 Pro को काफी सस्ते में खरीद सकते हैं

फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर बिग बिलियन डेज़ सेल (Flipkart Big Billion Days) लाइव है। सेल में ग्राहकों को रियलमी, सैमसंग, ओप्पो, पोको जैसे Smartphone काफी अच्छी डील पर उपलब्ध कराया जा रहा है।

बात करें सेल में मिलने वाले कुछ बेस्ट ऑफर में से एक तो ग्राहक यहां से POCO M2 Pro को अच्छे ऑफर पर खरीद सकते हैं।

pocos-5000mah-battery-and-smartphone-with-snapdragon-processor-is-getting-cheaper-by-up-to-rs-6-thousand-on-flipkart-sale-discount-offer

Poco M2 Pro Review: Yet Another Rebranded Phone That Doesn't Have Its Own Unique Identity

- Advertisement -
sikkim-ad

बता दें कि आप किफायती Qualcomm स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर वाले पोको M2 Pro को 16,999 रुपये के बजाए सिर्फ 10,799 रुपये में खरीदा जा सकता है। यानी कि ग्राहक इसपर 6 हज़ार रुपये से ज़्यादा की छूट पा सकते हैं।

पोको M2 प्रो को 3 वेरिएंट में 4GB + 64GB, 6GB + 64GB और 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में आता है। आइए जानें इसके फुल फीचर्स।

pocos-5000mah-battery-and-smartphone-with-snapdragon-processor-is-getting-cheaper-by-up-to-rs-6-thousand-on-flipkart-sale-discount-offer

पोको M2 Pro में 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो Full HD+ रेजोलूशन (1080×2400 पिक्सल) के साथ आता है। फोन की प्रॉटेक्शन के लिए इसके फ्रंट, रियर कैमरा पर कॉर्निंग गोरिला ग्लास 5 दिया गया है।

pocos-5000mah-battery-and-smartphone-with-snapdragon-processor-is-getting-cheaper-by-up-to-rs-6-thousand-on-flipkart-sale-discount-offer

ये फोन Android 10 पर काम करता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया गया है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को तीन रंग ब्लू, ग्रीन और ब्लैक में खरीद सकते हैं।

कैमरा है शानदार

इस फोन में कैमरे की बात करें तो फोन में 48 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

pocos-5000mah-battery-and-smartphone-with-snapdragon-processor-is-getting-cheaper-by-up-to-rs-6-thousand-on-flipkart-sale-discount-offer

इसके बैक में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी , 8 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल सेंसर, 5 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर और 2 मेगपिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है।

फोन में पावर के लिए 5000mAh बैटरी दी गई है, जो कि 33W के फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आती है।

Share This Article