Podcaster Ranveer Allahabadia :यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में एक शपथपत्र दायर कर कहा कि वह अपने शो ‘द रणवीर शो’ में शालीनता बनाए रखेंगे। यह शपथपत्र सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत दायर किया गया है, जिसमें रणवीर को जांच में सहयोग करने के निर्देश दिए गए थे।
पासपोर्ट जब्ती पर कोर्ट से राहत की मांग
इलाहाबादिया के वकील ने कोर्ट से अनुरोध किया कि उनके मुवक्किल को शो के सिलसिले में विदेश यात्रा करनी पड़ती है, इसलिए उनका पासपोर्ट लौटाया जाए। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इस पर तुरंत फैसला देने से इनकार कर दिया।
मामले की सुनवाई कर रही जस्टिस सूर्या कांत और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की बेंच ने कहा कि विदेश यात्रा से जांच प्रभावित हो सकती है। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट को बताया कि जांच लगभग दो हफ्ते में पूरी हो सकती है। इस पर कोर्ट ने कहा कि दो हफ्ते बाद पासपोर्ट लौटाने की मांग पर विचार किया जाएगा।
अश्लील टिप्पणी का मामला और कानूनी पेंच
रणवीर इलाहाबादिया पर आरोप है कि उन्होंने कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब शो ‘इंडियाज़ गॉट लैटेंट’ में माता-पिता और सेक्स पर अभद्र टिप्पणी की थी। इस बयान को लेकर महाराष्ट्र और असम में उनके खिलाफ केस दर्ज किए गए थे।
सुप्रीम कोर्ट ने पहले ‘द रणवीर शो’ पर रोक लगाई थी, लेकिन 3 मार्च को कुछ शर्तों के साथ इसे जारी रखने की अनुमति दी गई।
यूट्यूबर आशिष चंचलानी की याचिका
इसी मामले में यूट्यूबर आशिष चंचलानी भी नामजद हैं। उनके वकील ने कोर्ट से अनुरोध किया कि सभी एफआईआर को एक ही थाने में ट्रांसफर किया जाए। रणवीर के वकील ने भी यही मांग उठाई और कहा कि पहली एफआईआर मुंबई में दर्ज हुई थी। कोर्ट ने इस पर तत्काल फैसला लेने से इनकार करते हुए कहा कि इस मुद्दे पर भी दो हफ्ते बाद विचार किया जाएगा।
सोशल मीडिया कंटेंट पर नए नियमों की तैयारी
इस केस की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को सोशल मीडिया कंटेंट को रेगुलेट करने के लिए नियमों का ड्राफ्ट तैयार करने को कहा है। कोर्ट का कहना है कि ऐसा नियम बनाया जाए जो अनुशासन बनाए रखते हुए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता (आर्टिकल 19) को प्रभावित न करे।
पहले भी लग चुकी है सुप्रीम कोर्ट की फटकार
18 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर
इलाहाबादिया को गिरफ्तारी से राहत दी थी, लेकिन उनकी टिप्पणियों को ‘अश्लील’ और ‘समाज के लिए शर्मनाक’ करार दिया था। इस मामले में समय रैना, आशिष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्व मखीजा के नाम भी शामिल हैं।