Maheshpur-Shahargram Main Road Accident :पाकुड़ के महेशपुर-शहरग्राम मुख्य सड़क पर पोडरा जंगल (Podra Forest) के समीप बुधवार की अहले सुबह बाइक का संतुलन बिगड़ने से पेड़ से जा टकराई। जिससे Bike सवार पश्चिम बंगाल के मुरारई निवासी 44 वर्षीय चांद मोहम्मद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना के विषय में मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपने बाइक में सवार होकर शहरग्राम से महेशपुर (Maheshpur) की ओर आ रहा था। इसी दौरान बाइक का संतुलन बिगड़ने की वजह से बाइक बेल के पेड़ से जा टकराई।
जिससे बाइक सवार के सर पर गम्भीर चोट (Serious Injury) लगी। जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाइक ने इतनी जोर से पेड़ में धक्का मारा कि बाइक का इंजन तक खुल गया।
घटना की जानकारी पाकर थाने के SI घनश्याम यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
उन्होंने घटना की छानबीन कर शव को कब्जे में लेकर Postmortem के लिए पाकुड़ भेज दिया। वहीं दुर्घटनाग्रस्त (Crashed) Bike को जब्त कर थाने लाया गया।