जमशेदपुर: शहर में अवैध रूप से कोयले का व्यापार करने वालों के खिलाफ जमशेदपुर पुलिस (Jamshedpur Police) ने कार्रवाई की है।
पुलिस ने NH-33 पर छापेमारी (Raid) कर कोयला का अवैध रूप से व्यापार करने के आरोप में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया।
इस दौरान पुलिस (Police) ने चार ट्रकों को भी जब्त किया।
मामले की मिली थी गुप्त सूचना
गालुडीह पुलिस (Galudih Police)को गुप्त सूचना मिली थी कि गालूडीह थाना क्षेत्र के उम्दा गांव के समीप NH-33 के किनारे खाली स्थान में कुछ ट्रक खड़े हैं और उक्त ट्रकों के माध्यम से कोयला का अवैध कारोबार किया जा रहा है।
वहां पर नंदी सिंह नामक युवक का कोयला का गोदाम भी अवैध रूप से बनाया गया है। जिसके बाद सूचना के आधार पर ग्रामीण SP के निर्देश पर एक पुलिस टीम गठित कर मामले पर कार्रवाई की गई।