झारखंड में पीएलजीए की 20वीं वर्षगांठ को लेकर पुलिस अलर्ट

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

गिरिडीह: भाकपा माओवादी संगठन पीएलजीए की 20वीं वर्षगांठ 2 दिसम्बर से 8 दिसम्बर तक मनाई जा रही है। इसको लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से अर्लट पर है।

जिले के नक्सल प्रभावित पीरटांड़, पारसनाथ, देवरी, भेलवाघाटी, गांवा, तिसरी के अलावा हर थाना प्रभारियों को एसपी अमित रेणू ने अर्लट पर रहने का निर्देश दिया है।

एसपी अमित रेणू एवं एएसपी गुलशन तिर्की नक्सलियों के हर मूवमेंट की जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं।

इधर, 20वीं वर्षगांठ मनाने को लेकर भाकपा माओवादी संगठन भी अलग-अलग इलाकों में पोस्टरबाजी कर वर्षगांठ को अपने तरिके से मनाने पर अमादा है एवं अपने समर्थकों को भाग लेने की अपील कर रहे हैं।

बुधवार को भी निमियाघाट थाना क्षेत्र के कई गांवों में सरकारी स्कूल भवनों में पोस्टरबाजी कर पीएलजीए का 20वां स्थापना दिवस मनाने और जल, जंगल, जमीन पर अधिकार कायम करने की अपील की।

- Advertisement -
sikkim-ad

चर्चा है कि इन दिनों झारखंड-बिहार के नक्सल प्रभावित सीमावर्ती इलाके देवरी व भेलवाघाटी में भाकपा माओवादियों का एक दस्ता सक्रिय है।

Share This Article