रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) के निर्देश पर तमिलनाडु (Tamil Nadu) में प्रवासी श्रमिकों की स्थिति की जानकारी लेने के लिए झारखंड पुलिस और श्रम विभाग (Jharkhand Police and Labor Department) के अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल तमिलनाडु पहुंचा।
प्रतिनिधिमंडल ने दौरा कर तमिलनाडु सरकार (Government of Tamil Nadu) के अधिकारियों और प्रवासी श्रमिकों से बातचीत कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया।
प्रतिनिधिमंडल को वहां के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि एक पुराने मामले के तथकथित घटना का वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) द्वारा वायरल (Viral) किया गया।
अधिकारियों ने कहा प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षा तमिलनाडु सरकार के लिए सर्वोपरि है। प्रतिनिधिमंडल को यह भी बताया गया कि सावधानी बरतते हुए उत्तर की दिशा में जाने वाली ट्रेनों (Trains) में RPF के अतिरिक्त बल को तैनात करने का निर्देश भी तमिलनाडु सरकार द्वारा दिया गया है।
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने श्रम विभाग और झारखण्ड पुलिस (Jharkhand Police) को तमिलनाडु सरकार के संबंधित अधिकारियों से निरंतर संपर्क स्थापित कर प्रवासी श्रमिकों को हर संभव सहायता करने और जरूरत पड़ने पर प्रवासी श्रमिकों (Migrant Workers) की राज्य वापसी का निर्देश भी दिया है।
कोई परेशानी होने पर तमिलनाडु एवं झारखण्ड सरकार द्वारा नीचे दिए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करने की बात
झारखंड सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड राज्य के विभिन्न प्रवासी श्रमिक समूहों से मुलाकात की।
तथा उन कार्यस्थलों का भी दौरा किया जहां से झारखण्ड के प्रवासी नियंत्रण कक्ष को प्रवासी श्रमिकों द्वारा संपर्क किया जा रहा था।
प्रवासी श्रमिकों (Migrant Workers) को कोई भी परेशानी होने पर तमिलनाडु एवं झारखण्ड सरकार द्वारा नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number) पर संपर्क करने की बात कही।
तमिलनाडु पुलिस ने जारी किया नंबर – 0421-2203313
9498101300
9408101320
झारखंड प्रवासी कंट्रोल रूम का नंबर
-व्हाट्सएप न०
9470132591
9431336427
9431336398
9431336472
9431336432
-लैंडलाइन न०
0651-2481055
0651-2480083
0651-2481037
0651-2480058
0651-2482052
0651-2481188