लातेहार: जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत निंद्रा गांव के निकट जंगल में बुधवार को नक्सली संगठन की टीपीसी और पुलिस के बीच लगभग 1 घंटे जमकर मुठभेड़ हुई।
इस मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। हालांकि मृतक नक्सली की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
मुठभेड़ समाप्त होने के बाद पुलिस के द्वारा जंगल में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार लातेहार एसपी को सूचना मिली थी कि चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत निंद्रा जंगल में बड़ी संख्या में टीपीसी के उग्रवादी जमे हुए हैं और किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है।
सूचना पर एसपी के निर्देश पर पुलिस की टीम छापामारी करने जंगल में पहुंची।
पुलिस को देखते हैं नक्सलियों ने फायरिंग आरंभ कर दिया, जिसके जवाब में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की।
लगभग 1 घंटे तक दोनों ओर से गोली चलाई गई।
परंतु खुद को कमजोर पड़ता देख नक्सली जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल हुए। इस मुठभेड़ में एक नक्सली की मौत भी हो गई है। घटना के बाद पुलिस जंगल को घेरकर सर्च अभियान चला रही है।
अभियान एएसपी विपुल पांडे ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।
परंतु उन्होंने कहा कि अभी पुलिस के द्वारा सर्च अभियान चलाई जा रही है। अभियान पूरा होने के बाद ही मूवमेंट के संबंध में पूरी जानकारी दी जाएगी।