Dhanbad : पश्चिम बंगाल के Asansol-Durgapur Police Commissioner के कुल्टी क्षेत्र के नियामतपुर फाड़ी क्षेत्र की पुलिस ने शुक्रवार की रात सात युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। युवकों की गिरफ्तारी Kulti थाना व नियामतपुर चौकी की पुलिस ने Red Light Area Lachhipur से की है।
गिरफ्तार युवकों में से एक Jamui(बिहार) और अन्य 6 झारखंड के Dhanbad सिंहभूम जिले के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं। आरोपियों के नाम विक्की कुमार उर्फ सिंह, राहुल कुमार साहू, हेमंत कुमार उर्फ सुधांशु, विक्की बंसल, अर्चित केशरी, आकाश जिंदल और रोशन सिंह है। उनके पास से एक Rifle, एक 9mm Pistol, 6 राउंड जिंदा कारतूस और 35 हजार रुपये नकद बरामद किए गए।
युवकों के पास झारखंड नंबर की दो काले रंग की कार के साथ सात मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। शनिवार को पुलिस ने सभी को Asansol Court में पेश किया। पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लेने का अनुरोध किया था।
न्यायाधीश ने जमानत देने से इनकार कर दिया और विक्की कुमार उर्फ सिंह, राहुल कुमार साहू, विक्की बंसल और अर्चित केशरी को छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शुक्रवार की शाम नियामतपुर चौकी के Deputy Officer को सूचना मिली कि दो काले रंग की महंगी कार में 6-7 अज्ञात व्यक्ति लच्छीपुर में आए हैं। राइफल और पिस्टल लेकर घूम रहे हैं।
इससे इलाके के स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। ड्यूटी अफसर ने मामले की जानकारी नियामतपुर चौकी प्रभारी और कुल्टी थाना प्रभारी को दी। उनके निर्देश पर पुलिस टीम रात को लच्छीपुर गेट पर पहुंची और आसपास के इलाकों में तलाशी ली गई।