न्यूज़ अरोमा रांची: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के एक 12 साल की नाबालिग बच्ची को घर से अगवा कर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने फरार दो आरोपितों गुड्डू सिंह और अजय मिर्धा को गिरफ्तार कर लिया है।
एक आरोपित अनिकेत सांगा को पुलिस ने मामला सामने आने के दिन ही गिरफ्तार कर लिया था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए सिटी एसपी सौरभ फरार अपराधियों की तलाश में जुटे हुए थे। इसी दौरान यह सूचना मिली कि दोनों आरोपित हटिया इलाके में छिपे हुए हैं।
इसके बाद उन्हें पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपितों को कोविड टेस्ट के बाद जेल भेजा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि बीते मंगलवार देर घर के कमरे में अकेली बच्ची को उसका मुंह दबाकर अनिकेत सांगा ,गुड्डू सिंह और अजय मिर्धा ने अगवा कर लिया।
अगवा कर बच्ची को हटिया रेलवे स्टेशन के समीप मांटा पीढ़ी रेलवे लाइन के पास ले जाकर तीनों ने दुष्कर्म किया था।
बच्ची की बेहोश होने के बाद तीनों वहां से फरार हो गये थे। बच्ची को होश आने पर वह किसी तरह अपने घर पहुंची थी और घटना की जानकारी परिजनों को दी थी।
इसके बाद परिजन बच्चे के साथ थाना पहुंचे और प्राथमिकी दर्ज कराई थी।