बेतिया: रेलवे आरपीएफ ने सत्याग्रह एक्सप्रेस में गुरुवार को छापेमारी कर यात्रियों से अवैध वसूली कर रहे दो किन्नरों को गिरफ्तार किया है।
इस कार्रवाई में दो अवैध वेंडरों की भी गिरफ्तारी की गयी है।
आरपीएफ पोस्ट कमांडर बी के तिवारी ने बताया कि सत्याग्रह एक्सप्रेस के यात्रियों की शिकायत पर नरकटियागंज व बेतिया के बीच से दो किन्नरों को गिरफ्तार किया गया है।
वहीं अवैध रूप से ट्रेनों में वेंडिंग करते दो वेंडरों को भी गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि चारों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि ट्रेनों में लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है ताकि यात्री सुरक्षित यात्रा कर सकें।