रांची में डंडा और चाकू मारकर हत्या मामले में पुलिस ने किया दो को गिरफ्तार

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

न्यूज़ अरोमा रांची: पिठौरिया थाना पुलिस ने रविवार को देर रात हुई हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि पिठौरिया थाना क्षेत्र के दुबलिया थाना गांव में दो दोस्तों के बीच हुए विवाद के बाद शिवा मुंडा की डंडा और चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी।

हत्या के बाद आरोपित दोस्त अनिल उरांव को बाइक में रबड़ से बांधकर जंगली क्षेत्र में फेंक दिया था। आरोपी अनिल उरांव ने बताया कि शिवा उसका दोस्त था।

रविवार की शाम में दोनों सोहराई पर्व के अवसर पर एक साथ शराब पी। इसके बाद दोनों के बीच बकझक होने लगी। इसी दौरान शिवा ईट उठाकर उसे मारने लगा।

बाद में शिवा चाकू निकाल लिया, जिसे देख वह डर गया ।

इसलिए वह पास से बांस के डंटे को उसके सिर पर मार दिया, जिससे वह वहीं गिर गया। बाद में उसका भाई शिवा के हाथ से चाकू ले लिया और शिवा पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके बाद उसके शव को बाइक में रबर से बांध कर घने जंगल की ओर ले जाकर खाई में फेंक दिया।

घटना के बाद पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए हत्या में शामिल दोनों आरोपितों बधनु मुंडा व अनिल उरांव को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर जंगल से शव भी बरामद कर लिया।

Share This Article