देवघर में 10 साइबर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

देवघर: देवघर जिला के साइबर थाना की पुलिस ने दस साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को इस बाबत आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने पूरे मामले की जानकारी दी।

डीएसपी ने बताया कि साइबर थाना की पुलिस ने पथरौल थाना क्षेत्र के पितौंजिया, मधुपुर थाना क्षेत्र के पसीया, कुंडा थाना क्षेत्र के बसमत्ता और जसीडीह थाना क्षेत्र के राजाडीह गांव से दस साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

इन साइबर अपराधियों के पास से 11 मोबाइल, 20 सिम कार्ड और 2 एटीएम कार्ड बरामद किया गया है।

गिरफ्तार अपराधियों में 19 वर्षीय तरुण दास, 20 वर्षीय विकास दास, 18 वर्षीय संजीत दास, 19 वर्षीय अमित कुमार, 39 वर्षीय धनंजय दास, 23 वर्षीय संदीप दास, 19 वर्षीय निरंजन दास, 21 वर्षीय रंजीत दास, 19 वर्षीय अंकित दास और 19 वर्षीय उमेश दास का नाम शामिल है।

डीएसपी द्वारा यह जानकारी दी गयी कि मामले में गिरफ्तार धनंजय और संदीप सगे भाई हैं। इसके साथ ही धनंजय और विकास का आपराधिक इतिहास है। दोनों पूर्व में साइबर अपराध के मामले में आरोपी रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article