हथियार के दम पर की गई लूट के मामले में 3 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, 72 घंटे में…

Central Desk
3 Min Read

Khunti News: खूंटी (Khunti) जिले के Maranghada थाना क्षेत्र में गत मंगलवार को एक मवेशी व्यवसायी खूंटी के ओंडरा गांव निवासी मो तौफीक खां से हथियार की नाेंक पर तीन लाख 30 हजार रुपये की हुई लूट के मामले में शामिल तीन अपराधियों को पुलिस ने 72 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लूट के इस मामले का खुलासा कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपितों में रांची के बुंडू थानांतर्गत (Bundu police station) फुलवार टोली निवासी राजेश मछुआ , जगदीश मुंडा तथा पंचू लोहरा शामिल हैं। इनके पास से पुलिस ने लूट के नगद 80 हजार रुपए, लूट में प्रयुक्त एक देसी कट्टा, दो मोटरसाइकिल और चार मोबाइल बरामद किये हैं।

गिरफ्तार आरोपितों ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार करते हुए लूट में शामिल अपने अन्य चार सहयोगियों के बारे में भी पुलिस को आवश्यक जानकारी दे दी है, जिसके आधार पर पुलिस उक्त फरार आरोपितों की तलाश में जुटी है। यह जानकारी खूंटी SDPO वरूण रजक ने शुक्रवार शाम अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।

SDPO ने बताया कि वादी तौफीक खां और लूट के मुख्य मास्टरमाइंड राजेश मछुआ के बीच पहले से आपस में व्यावसायिक संबंध थे। वादी तौफीक खां क्षेत्र के हाट-बाजारों से मवेशियों की खरीदारी कर उसे बुंडू के राजेश मछुआ को बेचा करता था।

घटना के दिन वह राजेश मछुआ से बकाया तीन लाख 30 हजार की राशि लेकर बाइक से वापस अपना गांव लौट रहा था, इसी दौरान Maranghada थाना क्षेत्र के बीरकरोड़ा जंगल के पास पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे तीन बाइक में सवार सात अपराधियों ने उसे ओवरटेक कर रोक लिया और हथियार की नोक पर व्यवसायी से नगद राशि को लूटकर फरार हो गए।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस संबंध में मारंगहादा थाना में मामला दर्ज होने के बाद अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने जब उक्त आरोपितों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया।

बताया गया कि वादी मवेशी व्यवसायी तौफीक खां का बिजनेस पार्टनर राजेश मछुआ ने ही अपने सहयोगियों से मिलकर इस लूट की योजना बनाई थी।

योजना के अनुसार वादी तौफीक खां जब मुख्य आरोपित तौफीक खां से पैसे लेकर वापस गांव लौट रहा था तो Bundu से ही उसके पीछे पड़े अपराधियों ने निर्जन स्थान में मौका पाकर उसे रोक लिया और लूटपाट को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।

Share This Article