CGL Exam In Dhanbad : झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की (JSSC) की ओर से आयोजित CGL परीक्षा (CGL Exam) में गड़बड़ी के संदेह में धनबाद पहुंचे दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
इनमें एक बिहार के जहानाबाद के शेखपुरा थाना के नूआना गांव के दयानंद कुमार और बोकारो के गोमिया चंदन उपाध्याय शामिल है।
लोहरदगा पुलिस से मिली सूचना के आधार पर शराब कारोबारी के घर से गिरफ्तार
धनबाद SSP हृदीप जनार्दनन (Dhanbad SSP Hrideep Janardanan) ने शनिवार को बताया कि दोनों युवकों को लोहरदगा पुलिस से मिली सूचना पर झरिया के चार नंबर टैक्सी स्टैंड स्थित नई दुनिया क्षेत्र में रहनेवाले एक शराब कारोबारी के घर से हिरासत में लिया गया।
दोनों के पास से दो मोबाइल फोन, ATM कार्ड, तीन चेक और कुछ नकद समेत 21 अभ्यर्थियों के रॉल नंबर और नाम मिले हैं।
उधर, शनिवार को ही लातेहार और चाईबासा में दूसरी पाली का Paper पहली पाली में बांटने की बात कह छात्रों ने हंगामा किया। हालांकि आयोग ने तुरंत यह शिकायत दूर कर दी।