ओरमांझी फायरिंग मामले में सुजीत गैंग के एक अपराधी को पुलिस ने दबोचा

News Update
2 Min Read

Ormanjhi Firing Case: ओरमांझी में हुई फायरिंग के मामले (Firing Cases) में रांची पुलिस ने अपराधी सुजीत सिन्हा गैंग के एक गुर्गे जीशान शेख उर्फ रिक्की (Rikki) को दबोच लिया है।

वह सुकुरहुटू का रहने वाला है। जीशान के विरुद्ध पिपरा, कांके और चैनपुर थाना में रंगदारी, हत्या का प्रयास व आर्म्स एक्ट सहित कई धाराओं में प्राथमिकी दर्ज है।

22 नवंबर को ओरमांझी में भगवान बिरसा जैविक उद्यान (Zoo) के पास जमीन कारोबारी संजीव जायसवाल (Sanjeev Jaiswal) के प्लॉट पर काम करा रहे ठेकेदार आजाद अंसारी और जावेद अंसारी को बाइक से आए दो अज्ञात युवकों ने गोली मार दी थी।

घटना के बाद सिल्ली DSP अनुज उरांव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने जांच की तो पता चला कि जमीन कारोबारी से अपराधी सुजीत सिन्हा (Sujit Sinha) ने एक करोड़ की रंगदारी मांगी थी और नहीं देने पर गोली चलवाई है। इसके बाद तकनीकी शाखा की मदद से पुलिस ने जीशान शेख उर्फ रिक्की को पकड़ा।

आरोपी ने स्वीकार की संलिप्तता

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में जीशान में घटना में संलिप्तता स्वीकार की है। पता पूछने के बहाने आकर की थी फायरिंग घटना के बाद ओरमांझी थाने में आजाद अंसारी के भाई मुस्तफा अंसारी ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

जिसमें आरोपी के रूप में जीशान उर्फ रिक्की का नाम भी दर्ज था। एफआईआर में है कि दोनों ने पता पूछने के बहाने गोली चलाई थी।

Share This Article