जमशेदपुर: साकची पुलिस (Sakchi Police) ने भारी भरकम रकम की धोखाधड़ी (Cheating) करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार (Arrest) किया है।
न्यू सीतारामडेरा के रहनेवाले आरोपी का नाम अनूप अग्रवाल है। आरोपी के खिलाफ बाराद्वारी लाइफ लाइन नर्सिंग होम (Life Line Nursing Home) के मालिक दशरथ कुमार कावंटिया ने साकची थाना में एक मामला दर्ज कराया था।
उस पर शेयर (Share) की खरीद-बिक्री करने में धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया है।
फर्म चलाने का दिया था झांसा
दशरथ ने कहा कि 2018 में अनूप अग्रवाल लाइफ लाइन नर्सिंग होम के ऑफिस में आये थे। उस सयम कहा था कि मैं केवल का सिक्योरिटीज (Kewal Ka Securities) के नाम से एक फर्म चलता हूं।
फर्म में शेयर की खरीद-बिक्री (Bought and Sold) होती है। इसका कार्यालय काशीडीह चौक आदर्श अब्दुल रहीम कॉम्पलेक्स के ग्राउंड फ्लोर पर है।
50 लाख रुपये का चैक हुआ बाउंस तो दर्ज कराया मामला
पैसे वापस करने के लिए कहने पर आरोपी ने 50 लाख का दो चेक दिया गया था चेक को बैंक में डालने पर वह बाउंस (Bounce) कर गया।
इसके बाद ही दशरथ कांवटिया को आशंका हुई थी कहीं वे धोखाधड़ी के शिकार तो नहीं हो रहे हैं। इसके बाद वे मामले को लेकर साकची थाने तक गए। थाने में वरीय पुलिस अधिकारियों के आदेश पर अंततः मामला दर्ज कर लिया गया।