हजारीबाग: सदर थाना (Sadar Thana) पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया।
गिरफ्तार आरोपी पिछले एक साल से फरार चल रहा था। जिसके विरुद्ध न्यायालय ने वारंट निर्गत किया था। जिसके आलोक में यह कार्रवाई की गई।
मामले की जानकारी सदर थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर गणेश कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि आरोपी के विरुद्ध सदर थाना में कांड संख्या 207/22 दर्ज किया गया था।
फरार आरोपी उमेश यादव इचाक थाना अंतर्गत तिलरा का रहने वाला है। उसकी गिरफ्तारी में सदर थाना के दारोगा मुकेश कुमार, मनीष कुमार चंदेल और सशस्त्र बल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।