गढ़वा: रंका उग्रवादी संगठन (Ranka Militant Organization) का सक्रिय सदस्य पुलिस के हत्थे चड़ा। बता दें कि गिरफ्तार उग्रवादी चैनपुर थाना क्षेत्र के करसो गांव का निवासी बुधन सिंह खरवार उर्फ रघुनाथ सिंह है।
17 सीएल एक्ट के तहेत मामला दर्ज
थाना प्रभारी शंकर प्रसाद (Shankar Prasad) ने बताया कि आरोपी पर 5 जून 2022 को उग्रवादी संगठन के कार्य करने के लिए आर्म्स एक्ट का मामला (Arms Act case) दर्ज किया गया। 17 CL Act के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
दो वर्षो से फरार था आरोपी
आरोपी दो वर्षो से फरार चल रहा था। पुलिस को सुचना मिली थी की आरोपी घर आया है। पुलिस दलबल (Police Force) के साथ वह पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।