अमृतपाल सिंह के साथी जोगा सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस एक Swift कार की तलाश कर रही है। जिसमें होशियारपुर में Innova छोड़ अमृतपाल फरार हुआ

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: वारिस पंजाब दे (Waris Punjab De) का चीफ खालिस्तान समर्थक (Chief Khalistan Supporter) Amritpal Singh अब भी फरार है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक अमृतपाल के धार्मिक स्थलों में छुपने का इनपुट मिला है। जिसके बाद अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर समेत पंजाब के सभी धर्मस्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।अमृतपाल सिंह के साथी जोगा सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार Police arrested Amritpal Singh's associate Joga Singh

उसकी CCTV भी सामने आई है

इस बीच पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने अमृतपाल सिंह के साथी जोगा सिंह को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जोगा 2 हफ्ते पहले अमृतपाल के साथ भागा था।

तब अमृतपाल ने उसे अपना मोबाइल दे दिया और उसे लेकर भागने को कहा ताकि पुलिस को मोबाइल लोकेशन (Mobile Location) के वजह से गुमराह किया जा सके। उसकी CCTV भी सामने आई है।अमृतपाल सिंह के साथी जोगा सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार Police arrested Amritpal Singh's associate Joga Singh

होशियारपुर में Innova छोड़ अमृतपाल फरार

पंजाब के 300 से ज्यादा डेरों में सर्च ऑपरेशन (Search Operation) चलाया जा रहा है। पुलिस के Target पर जालंधर, कपूरथला, होशियारपुर और बठिंडा के डेरे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके लिए Drone की भी मदद ली जा रही है। पुलिस एक Swift कार की तलाश कर रही है। जिसमें होशियारपुर में Innova छोड़ अमृतपाल फरार हुआ।

इस इनोवा के Driver चरणजीत सिंह को जालंधर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

यह दो दिन पहले अमृतपाल व पपलप्रीत सिंह को लेकर जा रहा था, लेकिन पुलिस से घेरे जाने के बाद वह इनोवा को होशियारपुर के गुरुघर में छोड़ कर भाग गए।

Share This Article