गोड्डा: 13 जून को पौडेयाहाट गोड्डा हंसडीहा मुख्य मार्ग पर कारूडीह मोड़ के पास हुए विष्णुदेव मुर्मू हत्याकांड (Vishnudev Murmu Murder Case) में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।
SDPO आनंद मोहन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) कर यह जानकारी दी।
बिहार के बांका से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त
SDPO ने बताया कि जिस युवक की लाश मिली थी, उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह नेटवर्किंग का काम करता था।
तफ़्तीश के क्रम में सूचना के आधार पर पड़ोसी बिहार राज्य के बांका जिला अंतर्गत अमरपुर थाना क्षेत्र के खैरा गांव से शुभम कुमार साह (22) को गुरुवार की रात को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में शुभम कुमार ने हत्या की बात स्वीकार की। बताया कि हत्या के बाद विष्णु की बाइक भी लूट ली गई थी।
पुलिस ने आरोपित युवक के घर से घटना में इस्तेमाल पल्सर मोटरसाइकिल के अलावा मृतक की पाची बाइक समेत कुल 3 बाइक ज़ब्त की है।
SDPO के अनुसार गिरफ्तार युवक का आपराधिक इतिहास है। पूर्व में घटित हत्याकांड में भी वह वांछित है।