साहिबगंज: साहिबगंज नगर थाना (Sahibganj Nagar Police Station) पुलिस ने दाहू यादव (Dahu Yadav) के पिता पशुपति यादव को अरेस्ट कर लिया है।
उसके खिलाफ ED स्पेशल कोर्ट (ED Special Court) से वारंट जारी किया गया था।
पुलिस उसे लेकर रांची में ED स्पेशल कोर्ट में प्रस्तुत करेगी। दाहू यादव व उसका भाई सुनील यादव फरार चल रहे हैं।
दोनों के खिलाफ कुर्की-जब्ती का वारंट जारी किया गया है।