देवघर: साइबर थाना की पुलिस ने आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों में से अभिषेक कुमार सिंह, सूरज कुमार, प्रमोद कुमार यादव, सरोज कुमार, राजेश कुमार यादव, अजित कुमार वर्मा, व बुलेट दास शामिल हैं।
इनके पास से नौ मोबाइल, 15 सिम कार्ड तथा तीन एटीएम एक दोपहिया वाहन सहित 5000 रुपये नकद भी बरामद किया है।
साइबर थाना में सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने बताया कि ये लोग फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फंसा कर उससे ठगी करते है।
साथ ही उसे इलेक्ट्रॉनिक एप्प की मदद से भी प्रलोभन देकर उससे ठगी का कार्य करते हैं।
सभी गिरफ्तार साइबर अपराधी नगर थाना क्षेत्र के मंदिर मोड़ के समीप एक लॉज, पथरोल थाना क्षेत्र के पथरा गांव और देवीपुर थाना क्षेत्र के अमडीहा गांव से गिरफ्तार किया है।