रांची: डोरंडा पुलिस ने हत्या की नीयत से हनी ट्रैप कर गोली मारने के आरोपी विक्की अंसारी को गुरुवार को जेल भेज दिया।
इस मामले में विक्की, छोटी सहित अन्य के विरुद्ध डोरंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज है।
क्या है मामला
गिरफ्तार विक्की ने हिंदपीढ़ी के अपराधी अमजद गद्दी को जान से मारने के लिए अपनी महिला मित्र के जरिए 22 अगस्त 2020 की देर शाम उसे डोरंडा इलाके में बुलाया और अपने साथियों के साथ मिलकर गोली मार दी, लेकिन गोली उसके पैर में लगी।
रिम्स में इलाज के बाद उसकी जान बच गई। गोली मारने के बाद से विक्की फरार था।
इधर, डोरंडा पुलिस ने एक अन्य अभियुक्त सद्दाम उर्फ काली को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।