गिरिडीह में दो पक्षों के बीच मारपीट मामले में चार को पुलिस ने पकड़ा

News Desk

गिरिडीह: गिरिडीहेनगर थाना (Giridih Nagar Police Station) क्षेत्र के भुईयांटोली (Bhuiantoli) में सोमवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और पत्थरबाजी हुई। इसमें दोनों पक्षों से चार लोग जख्मी हो गए हैं।

सूचना पर पुलिस पहुंची और मछली मोहल्ला निवासी उमर अख्तर, मुस्लिम मोहल्ला निवासी मो चांद, भुईयांटोली निवासी सूरज भुईयां व चंदर भुईयां को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।

सूरज भूईयां (Suraj Bhuiyan) और चंदर भुईयां ने बताया कि वे लोग अपने घर के समक्ष बैठकर आपस में बातचीत कर रहे थे।

उमर अख्तर और मो चांद ने की गाली गलौज और मारपीट

तभी मछली मोहल्ला निवसी उमर अख्तर और मुस्लिम मोहल्ला निवासी मो चांद नशे में धुत होकर आया और गाली ग्लौज करते हुए मारपीट करने लगे।

रड से हमला कर दिया। वहीं चांद और उमर अख्तर ने बताया कि हमलोगों ने भुईयां टोली जाकर जुआ (Gambling) बंद करने के लिए कहा तो मछली मोहल्ला के लोगों ने ईंट पत्थर से मारकर जख्मी (Injured) कर दिया।

नगर थाना प्रभारी RN चौधरी ने बताया कि शराब पीकर मो चांद और उमर अख्तर मछली मोहल्ला में हंगामा किया। इसी बात पर मारपीट हुई है। पुलिस पूछताछ कर रही है।