धनबाद: बाइक लूट के मामले में पुलिस (Police) ने चार आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। गुरुवार को सिजुआ स्थित बाघमारा DSP ऑफिस में SDPO निशा मुर्मू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) कर मामले की जानकारी दी।
इस दौरान उन्होंने बताया कि पिछले माह बरोरा थाना क्षेत्र से बाइक की लूट हुई थी। जिसके बाद मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लूटी गई बाइक को बरामद कर लिया है।
इस मामले में चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मामले के अन्य आरोपियों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी अभियान चला रही है।