चतरा: चतरा जिले की पुलिस ने बुजुर्ग महिला विफा देवी को गोली मारने वाले चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए घटना के 12 घंटे के अंदर चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अपराधियों में नितेश निषाद, सौरव कुमार, चंदन कुमार और लक्ष्मण उरांव शामिल है। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देशी पिस्टल, दो जिंदा गोली और दो बाइक बरामद किया है।
एसपी ने बताया कि बीते दो नवंबर को सदर थाना क्षेत्र के किशनपुर टोंगरी गांव में घर में घुसकर अपराधियों ने वृद्ध महिला विफा देवी को गोली मारकर घायल कर दिया था।
वृद्ध महिला को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया है। घटना के बाद एसपी राकेश रंजन ने गोलीबारी की घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया।
पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
टीम में एसडीपीओ अविनाश कुमार, सदर थाना प्रभारी लव कुमार, रामवृक्ष राम, प्रकाश सेठ, सिकंदर, रूपेश कुमार यादव, शशिकांत ठाकुर सहित सशस्त्र बल शामिल थे।