दुमका में पुलिस ने लूट के मामले में चार को किया गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के दुमका-रामपुरहाट(Dumka-Rampurhat) मुख्य मार्ग पर लूट की वारदात का अंजाम देने के प्रयास में पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है।

गिरफ्तार आरोपितों में थाना क्षेत्र के पाकदहा गांव निवासी मकबुल अंसारी एवं नजमुल अंसारी(Maqbul Ansari and Najmul Ansari residents of Pakdaha village), नगर थाना क्षेत्र के दुधानी आश्रम स्कूल रोड़ निवासी शमीम अंसारी एवं पाकुड़ जिला के लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के बड़ा सरसा गांव निवासी रिजवान अंसारी शामिल हैं।

Share This Article