लातेहार: लातेहार पुलिस (Latehar Police) ने अंतर जिला चोर गिरोह (Inter District Thief Gang) के चार चोरों को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया।
गिरफ्तार चोरों में महुआडांड़ निवासी अनूप कुजुर, छिपादोहर (Chhipadohar) निवासी उपेंद्र सिंह, मैक्लुस्कीगंज निवासी मौसम अंसारी तथा विष्णु मेहता (Vishnu Mehta) शामिल है। पुलिस ने चोरों के पास से चोरी किए गए सामान भी बरामद किया है।
पुलिस ने छापामारी कर दो चोरों को हिरासत में लिया
SP अंजनी अंजन ने गुरूवार को बताया कि लातेहार जिले (Latehar District) के बरवाडीह थाना क्षेत्र में इन दिनों कुछ चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था।
इसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस की एक टीम गठित कर चोरों की Arrest के लिए छापामारी की गई । पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी (Raid) कर दो चोरों को हिरासत में लेकर पूछताछ आरंभ की।
इन्हीं चोरों के निशानदेही पर गिरोह में शामिल दो अन्य चोरों को भी पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान सभी चोरों ने स्वीकार किया कि इनके द्वारा लातेहार जिले के अलावे रांची (Ranchi), पलामू (Palamu) समेत अन्य जिलों में भी चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है।
गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने छापामारी अन्य सामान भी बरामद किए
गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने छापामारी (Raid) कर चोरी के तीन मोटरसाइकिल (Motor Cycle), एक साइकिल, एक लैपटॉप ,एक इनवर्टर समेत जेवरात तथा अन्य सामान भी बरामद किए।
SP ने बताया कि गिरफ्तार (Arrest) चोरों के खिलाफ राज्य के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी के मामले दर्ज हैं। पूछताछ के बाद चोरों को जेल भेज दिया गया।
इनकी गिरफ्तारी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दीलू लोहरा, बरवाडीह थाना प्रभारी श्रीनिवास कुमार सिंह ,सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार मेहता (Rahul Kumar Mehta) ,पंचरत्न राय यादव, अजय दास ,रोहित कुमार महतो, नारायण यादव समेत अन्य पुलिस अधिकारियों (Police Officers) की भूमिका महत्वपूर्ण रही।