न्यूज़ अरोमा दुमका: नगर थाना में गांधी नगर मुहल्ले से दो दिसंबर की रात दस हजार की मुर्गी चुराने वाले दूसरे आरोपी कुंदन चालक को नगर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया।
चार दिसंबर को पुलिस ने इसी केस में गांधी नगर के ही कुणाल सोरेन को दबोचा था।
जबकि तीसरा आरोपित फुटका चालक अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है।
गांधी नगर के अमित रजक का मुहल्ले में पोल्ट्री फार्म है। दो दिसंबर को फार्म का ताला तोड़कर 50 मुर्गी चोरी कर ली गई थी।
पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद चार दिसंबर को कुणाल को पकड़ा।
उसने स्वीकार किया कि तीनों ने मिलकर मुर्गी चोरी की और दस हजार रुपयों में बेच भी दी।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर सामान भी बरामद किया। शुक्रवार की रात पुलिस ने कुंदन को भी धर दबोचा।
पूछताछ में उसने चोरी की बात तो स्वीकार की।
लेकिन यह नहीं बता सका कि चोरी किया गया इलेक्ट्रानिक तराजू कहां पर है। एएसआई सुगना मुर्मू ने कोरोना जांच के बाद उसे जेल भेज दिया।