रांची एयरपोर्ट इलाके से पुलिस ने उग्रवादी सोनू मांझी को किया गिरफ्तार

News Alert
1 Min Read

रांची: खूंटी जिले के कुख्यात उग्रवादी सोनू मांझी (Extremist Sonu Manjhi) को पुलिस ने रिंग रोड के टोनको बस्ती से गिरफ्तार किया है।

SSP किशोर कौशल को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हटिया DSP राजा मित्रा के नेतृत्व में पुलिस ने सोनू मांझी (Sonu Manjhi) को उसकी मां के घर से गिरफ्तार (Arrested) किया है। बुधवार को बताया कि टोनको बस्ती में सोनू की मां किराये के मकान पर रहती हैं।

सोनू अपनी मां से मिलने गया था

सोनू अपनी मां से मिलने गया था। इसकी सूचना पुलिस को मिली और उसे घर से दबोच लिया गया।

Police की इस कार्रवाई में एयरपोर्ट थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह, तुपुदाना थाना और धुर्वा थाना के कुछ अधिकारियों ने सहयोग किया।

Share This Article