खूंटी बसंत गुडिया हत्याकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, दो गिरफ्तार

News Aroma Media
2 Min Read

खूंटी: तपकरा थाना क्षेत्र के डेरांग गांव निवासी बसंत गुडिया हत्याकांड में पुलिस को बडी सफलता मिली है।

बसंत गत 28 दिसबंर से लापता था व एक जनवरी को रनिया थाना क्षेत्र के रोदागढ़ाा जंगल से उसका शव बरामद हुआ था।

पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपितों रंगरोडी गांव निवासी मनोज तोपनो व खटंगा निवासी अलबेल तोपनो को गिरफ्तार कर लिया।

उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बाइक, मृतक की बाइक व कुूदाल बरामद किये गये हैं।

तोरपा के एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी ने शनिवार को अपने कार्यालय में आयेाजित प्रेसवार्ता में गिरफ्तार दोनों आरोपितों ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।

- Advertisement -
sikkim-ad

आरोपितों ने पुलिस को दिये अपने बयान में बताया कि आपसी रंजिश को लेकर बसंत की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए शव को नाले में गाड़ दिया था।

डोयंगेर गांव में खाने पीने के दौरान किसी बात को लेकर बसंत से झगडा हो गया था।

उसे सबक सिखाने के लिए 28 जनवरी को खाने-पीने के बहाने बुलाया गया था।

फिर अचानक हमला कर उसकी हत्या कर दी थी।

सात लोगों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था।

बाकि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

एसपी के निर्देश पर कांड के उदभेदन के लिए एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया था।

Share This Article