हजारीबाग: Koderma के टाउन थाना क्षेत्र से एक महिला का पर्स (Purse) अज्ञात मोटरसाइकिल सवार अपराधी छिन कर भाग गया था। भुक्तभोगी और स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कोडरमा पुलिस को दी।
कोडरमा पुलिस ने इसकी सूचना हजारीबाग पुलिस को दी। इसके बाद चौपारण पुलिस (Chowparan Police) ने चोरदाहा चेक पोस्ट पर उसे धर दबोचा। उसके पास से पर्स के साथ 1,03,700 रुपये बरामद की गई।