गोड्डा: जिले के सुंदरपहाड़ी थाना (Sunderpahari Police Station) अंतर्गत नाथोगोड़ा गांव के जंगल से महिला का शव बरामद होने के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है।
सुंदरपहाड़ी थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि 4 मई को नाथोगोड़ा जंगल (Nathogoda Forest) से 32 वर्षीय महिला की लाश (Dead Body) बरामद हुई थी।
जिसके बाद पुलिस ने मृतका की मां महादी पहाड़िन के बयान पर शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी।
आपसी विवाद में पति ने की थी पिटाई
मामले की जांच के दौरान शक के आधार पर मृतका के पति सुरेश पहाड़िया को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि आपसी विवाद के कारण उसने पत्नी की पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई।
जिसके बाद मामला को दबाने के लिए उसने शव को जंगल में फेंक दिया था।
पुलिस ने कांड संख्या 09/23 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी सुरेश पहाड़िया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।