गोड्डा: बस स्टैंड में ब्राउन शुगर (Brown Sugar) की बिक्री करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही ब्राउन शुगर, एलमुनियम फ्वाईल और छोटा तराजू भी जप्त किया गया।
पुलिस को मामले की गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर कार्रवाई की गई। अभियुक्त को न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में जेल भेजा गया और नाबालिक को निरूद्ध किया गया। उक्त मामले की जानकारी नगर थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार महतो ने प्रेस वार्ता के दौरान बतायी।
मादक पदार्थ बिक्री करने की मिली थी गुप्त सूचना
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गोड्डा बस स्टैंड (Godda Bus Stand) यात्री शेड में कुछ लड़कों द्वारा ब्राउन सुगर मादक पदार्थ की बिक्री की जाने वाली है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं छापामारी के लिए एसपी नाथू सिंह मीणा के निर्देशानुसार नगर थाना प्रभारी एवं प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी रंजीत कुमार चौधरी, औषधि निरीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित कर बस स्टैण्ड यात्री शेड में छापामारी की गई।
छापामारी के दौरान सत्यप्रकाश सौनु (22) पिता किशोर कुमार झा स्थाई पता बिराजपुर थाना हंसडीहा, जिला- दुमका वर्तमान पता नगर थाना छेत्र साकेतपुरी के साथ एवं अन्य नाबालिग ब्राउन सुगर का पुड़िया बेचते पकड़ा गया।
तलाशी लेने पर उनके पास से बेचने के लिए पुड़िया बनाकर रखा गया ब्राउन सुगर एवं अन्य सामान बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
और नाबालिग को निरुद्ध किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 6 पुड़िया में कुल 10.07 ग्राम ब्राउन सुगर, एल्युमिनियम फ्वाईल में लपेटा हुआ पाँच रूपया का एक सिक्का, एक बेलनाकार एल्युमिनियम फ्वाईल, एक डिजिटल बैलेंस (तराजू) बरामद हुआ।
जिसे जप्त किया गया। छापेमारी दल (Raiding party) में पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार महतो, रणजीत कुमार चौधरी औषधि निरीक्षक, पुअनि कश्यप गौतम, सअनि सलीम खान, चा.आ. चंदन कुमार और नगर थाना के सशस्त्र बल जवान मौजूद थे।