रांची: 13 नवंबर 2021 को रांची (Ranchi) के तुपुदाना (Tupudana) इलाके विवेक नाम के युवक और पूजा नाम की युवती की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई थी।
20 माह पहले हुए प्रेमी जोड़े के मर्डर मामले में रांची पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोच लिया है।
इस प्रकार हुई गिरफ्तारी
बीते दिनों बाइक लूटकांड में एक युवक को तुपुदाना ओपी की पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
युवक से पूछताछ के दौरान इस हत्याकांड से संबंधित जानकारी पुलिस को मिली। SSP किशोर कौशल के निर्देश पर हटिया DSP राजा कुमार मित्रा के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई की।
हिरासत में लिए युवक की निशानदेही पर KTM बाइक को खूंटी जिला के मुरहू से बरामद किया और एक युवक को वहां से हिरासत में लिया।
इसके बाद पुलिस ने हत्याकांड में शामिल तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी की हत्या हो गई है।
गिरफ्तार आरोपी में रवि,आयुष और दानियल शामिल हैं। एक आरोपी निरंजन बांडो की हत्या हो चुकी है. जो PLFI का उग्रवादी भी था।