जमशेदपुर में बाइक चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया अरेस्ट

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की एक बाइक भी बरामद की है

News Aroma Media
1 Min Read

जमशेदपुर : मुसाबनी थाना क्षेत्र में बाइक चोरी (Bike Theft) करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दाहिगोड़ा निवासी निवासी राहुल दास, तुमारडूंगरी निवासी अमन लेंका और सोमनाथ दास शामिल है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर चोरी (Theft) की एक बाइक भी बरामद की है।

तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल

मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अंचित कुमार (Anchit Kumar) ने बताया कि 8 मई को थाना क्षेत्र से एक बाइक की चोरी हुई थी। जिसकी शिकायत मिलने के बाद से पुलिस बाइक की तलाश में जुट गई थी।

इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली की इस घटना को राहुल दास, अमन लेंका और सोमनाथ दास ने अंजाम दिया है। जिसके बाद सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी शुरू की और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सभी को न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया है।

TAGGED:
Share This Article