Police arrested three in Gangrape Case: खूंटी जिले के मुरहू थाना क्षेत्र में छह दिन पूर्व गत बुधवार को छुट्टी के बाद स्कूल से घर लौट रही एक नाबालिग आदिवासी छात्रा को रास्ते से अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म (Gangrape) के तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपितों में मुरहू थानांतर्गत बोराटोला चतराडीह गांव के मारियानुस बोदरा उर्फ हड़ाम (23 ), मानटोला चतराडीह गांव के सोनल बोदरा उर्फ गोविंद (20) तथा सांगेटोली चतराडीह के मारकुस बोदरा उर्फ जामड़ा (19) शामिल हैं।
गिरफ्तार आरोपितों ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार करते हुए इस कांड में शामिल अपने अन्य पांच सहयोगियों के बारे में आवश्यक जानकारी दे दी है, जिसके आधार पर पुलिस सभी की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है।
गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक होंडा शाइन मोटरसाइकिल (जेएच 01वाई-6063), मोबाइल फोन और घटना के समय एक आरोपित द्वारा पहनी हुई शर्ट और जींस पैंट को बरामद कर लिया है।
यह जानकारी खूंटी SDPO वरूण रजक (Varun Rajak) ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। SDPO ने बताया कि घटना से कुछ देर पूर्व आरोपितों की मोटरसाइकिल खूंटी चाईबासा रोड में खराब हो गई थी।
खूंटी SDPO के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया
आरोपित अपनी मोटरसाइकिल को ठीक कराने के प्रयास में थे। उसी दौरान स्कूल से अकेली पैदल घर लौट रही 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा को देखकर आरोपितों की नीयत खराब हो गई और वे छात्रा को पकड़कर जबरदस्ती जंगल की ओर ले गए जहां अपने अन्य दोस्तों को बुलाकर छह आरोपितों ने छात्रा के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया, जबकि दो अन्य आरोपित वहीं पर खड़े रहकर पहरेदारी करते रहे।
बताया गया कि पीड़िता के साथ आरोपितों का पूर्व से कोई जान पहचान नहीं थी। कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने खूंटी SDPO के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया।
गठित SIT टीम द्वारा गहन तकनीकी अनुसंधान एवं गुप्त सूचना के आधार पर घटना में संलिप्त उक्त आरोपितों को पकड़कर जब उनसे पूछताछ की, तो मामले का खुलासा हो गया। SDPO ने कहा कि फरार अन्य पांच आरोपितों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।