Bottle Bomb Criminal Arrest : SDPO संतोष कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को सरायकेला (Saraikela) में प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Confrence) कर यह बताया कि मंगलवार की रात आदित्यपुर थाना क्षेत्र के सपड़ा मोड़ स्थित MTC Mall के पीछे हुए बोतल बमकांड (Bottle Bomb) मामले में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार (Arrest) कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
गिरफ्त में आए बदमाशों में कुख्यात मोती विशोई और मंतोष महतो शामिल हैं।
आसपास लगे CCTV कैमरों के फुटेज और तकनीकी पड़ताल में उक्त बदमाशों की संलिप्तता पाई गई।
दोनों ने पूछताछ में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
SDPO संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि कांड को लेकर उनके नेतृत्व में गठित SIT में शामिल पुलिस अधिकारियों ने 36 घंटे के भीतर कांड में शामिल दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
कांड में शामिल अन्य अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी (Raid) चल रही है।
पुलिस ने दोनों युवकों के पास से तीन मोबाइल, घटनास्थल पर लगे CCTV कैमरों के DVR और घटना को अंजाम देते समय अभियुक्तों द्वारा पहने हुए कपड़े बरामद किए हैं।
गिरफ्तार दोनों आरोपी हिस्ट्रीशीटर हैं। फिलहाल मामला अनुसंधान के क्रम में है। इसलिए सरगना का नाम नहीं बताया जा सकता है। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस घटना का मास्टर माइंड कार्तिक मुंडा है।