बोकारो: गोमिया और Barkakana की RPF ने मंगलवार 4 अप्रैल को कथारा व अन्य क्षेत्र से अवैध रूप से रेलवे टिकट (Railway Ticket) बनाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया है।
गोमिया आरपीएफ आटपोस्ट प्रभारी विध्यांचल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कथारा स्थित एक फोटोकॉपी (Photo Copy) दुकान में अवैध रूप से रेलवे का टिकट बनाने की सूचना मिली थी।
सूचना पर दबिश देते हुए दुकान संचालक अभय कुमार और विजय कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
दुकान में रखे कम्प्यूटर सेट (Computer Set) को जब्त कर लिया गया है। कंप्यूटर सेट को खंगाला जा रहा है।
बुधवार को दोनों युवकों को धनबाद रेलवे कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा। मौके पर RPF के कई जवान उपस्थित थे।