lohardaga News: गुमला जिले के घाघरा से हथियार पहुंचाने पहुंचे दोनों नाबालिग को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार (Arrest) किया है।
आरोपियों के पास से एक मोपेड बाइक जब्त किया गया है। पुलिस हिरासत में लिए गए दोनों नाबालिग से पुछताछ करते हुए हथियार सप्लाई गिरोह की सुराग तलाशने में जुटी हुई है।
थाना प्रभारी कुलदीप राज टोप्पो (Kuldeep Raj Toppo) ने बताया कि सूचना मिली कि दो नाबालिग एक बाइक से गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र से हथियार लेकर कुड़ू पहुंचने वाले हैं तथा हथियार को सप्लाई करने वाले हैं।
हथियार सप्लाई गिरोह को पकड़ने के लिए जाल बिछाया
हथियार सप्लाई गिरोह को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। गुरुवार सुबह लगभग सात बजे एक बाइक से दो नाबालिग इंदिरा गांधी चौक से रूद चौक की तरफ तेजी से गुजरे।
पुलिस ने पीछा किया, पुलिस को देख नाबालिग रूद चौक से माराडीह जाने वाले सड़क पर प्रवेश कर गए। पुलिस ने लुना का ओवरटेक किया तो दोनों नाबालिग मोपेड को छोड़कर भागने लगे।
पुलिस ने दौड़कर कर दोनों को पकड़ा तथा जांच के क्रम में एक नाबालिग के पास एक देशी कट्टा बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि पूछताछ में जानकारी मिली कि देशी कट्टा (Desi Katta) को चंदवा थाना क्षेत्र के एक हथियार सप्लायर को देना था, लेकिन पुलिस को देख नाबालिग रास्ता भटक गए तथा पुलिस गिरफ्त में फंस गए।
पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि हथियार किसे देने के लिए दोनों नाबालिग घाघरा से कुड़ू पहुंचे थे। पूर्व में दोनों नाबालिग इस धंधे से जुड़े हुए तो नहीं है।