गढ़वा: रंका थानांतर्गत चुतरू गांव से पुलिस ने 2 लकड़ी के तस्करों (2 Wood Smugglers) को गिरफ्तार किया। जिन्हें पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।
तस्कर आपने ही घर से गिरफ्तार
तस्करों का नाम निवासी जलील अंसारी और महताब अंसारी (Jalil Ansari and Mahtab Ansari) है। थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि दोनों लकड़ी तस्करी के मामले में आरोपी हैं।
मामला दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहे थे। गुप्त सूचना मिली की दोनों घर पर हैं। उसी आलोक में छापेमारी (Raid) कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।