लातेहार : सदर पुलिस (Sadar Police) ने अलग-अलग मामलों (Case) में वांछित दो वारंटियों (Warranties) को आज गिरफ्तार (Arrest) कर जेल भेज दिया।
थाना प्रभारी चंद्रशेखर चौधरी ने बताया कि थाना क्षेत्र के मोंगर गांव (Mongar Village) निवासी छोटू राम और सदर थाना क्षेत्र के बाजकुम ग्राम निवासी महावीर सिंह को Arrest कर जेल भेजा गया है।
छोटू राम पर लाल वारंट निर्गत था। उसपर लातेहार (Latehar) थाना कांड संख्या 195-2014 भादवि की धारा 363 व 366 A का मामला दर्ज था।
वह लंबे समय से फरार चल रहा था। वहीं सदर थाना क्षेत्र के बाजकुम ग्राम निवासी महावीर सिंह पर भी न्यायालय (Court) के द्वारा स्थायी Warrant निर्गत किया गया था।
उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उसके खिलाफ बरकाकाना रेल थाना (Barkakana Railway Station) में एक मामला दर्ज था और वह भी लंबे समय से फरार चल रहा था।