गढ़वा: गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस (Police) ने थानांतर्गत करकोमा यूरिया नदी पुल के समीप से लोडेड कट्टा और अपाची मोटरसाइकिल के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गिरफ्तार युवकों में गढ़वा थाना (Garhwa Police Station) क्षेत्र के कोरवाडीह गांव निवासी 19 वर्षीय शिव कुमार चौधरी और 22 वर्षीय संदीप चौधरी शामिल हैं।
मामले में थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि गुप्त मिली थी कि दोनों अपराधी पिस्तौल के साथ किसी अपराध की मंशा से पुलिया के नीचे थे।
जिसके बाद उक्त सूचना पर उनकी घेराबंदी कर दोनों को लोडेड पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।