साहिबगंज : एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) के आदेश पर साहिबगंज पुलिस (Sahibganj Police) ने रविवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Case) में फरार राजेश यादव उर्फ दाहू यादव और उसके छोटे भाई सुनील यादव के घर कुर्की-जब्ती की।
एक हजार करोड़ के अवैध खनन मामले (Illegal Mining Case) में दाहू यादव के शोभनपुर भट्ठा स्थित घर की कुर्की-जब्ती की गई है।
सुनील वर्तमान में जिला परिषद उपाध्यक्ष हैं। मौके पर मुफस्सिल थाना (Mufassil Thana) के अलावा नगर थाना और जिरवाबाड़ी ओपी की पुलिस भी इस कार्रवाई में शामिल थी।
कुर्की में पुलिस ने अन्य सामान के अलावा घर से एक तलवार और गुप्ती भी बरामद की है।
पंकज मिश्रा का दाहिना हाथ
कहा जाता है कि राजेश यादव उर्फ दाहू यादव सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का दाहिना हाथ है।
उसके बल पर पंकज मिश्रा अवैध खनन, जहाज सहित अन्य स्रोतों से अवैध वसूली कराता था।