सिमडेगा में 46 मवेशी लदे 10 वैन को पुलिस ने पकड़ा, 7 ड्राइवर दबोचे गए, हाथ में नहीं आए…

News Aroma Media
1 Min Read

सिमडेगा : पशु तस्करी के खिलाफ सिमडेगा पुलिस (Simdega Police) की सक्रियता शुक्रवार को रंग लाई।

बताया जाता है कि 46 मवेशी लदे 10 पिकअप वैन को कोलेबिरा थाना (Kolebira Police Station) क्षेत्र से पुलिस ने जब्त किया है।

सात पिकअप वैन ड्राइवर हिरासत में ले लिए गए, मगर तीन हाथ नहीं लगे। वे फरार हो गए।

सभी पिकअप वैन ओडिशा (Odisha) के हैं। हर पिकअप वैन में 5 से 6 मवेशी लदे थे। पुलिस पिकअप ड्राइवरों से पूछताछ कर रही है।

SP को मिली थी गुप्त सूचना

सिमडेगा SP सौरभ गुप्ता को यह गुप्त सूचना मिली थी कि मवेशी लदे 10 पिकअप वैन ओडिशा के राजगंगपुर से बिहार की तरफ जा रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके बाद SP के निर्देश पर कोलेबिरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पशु तस्करों को दबोच लिया।

Share This Article