चतरा: जिले की हंटरगंज थाना पुलिस ने हरियाणा से तस्करी कर लाई गई अंग्रेजी शराब (English Liquor) से लदे Pick Up को बरहे कोबना गांव से जब्त किया है। साथ ही अंतर्राज्यीय गिरोह के एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।
बताया जाता है कि तस्कर हंटरगंज थाना क्षेत्र के घंघरी गांव का रहने वाला है। SP राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी सनोज चौधरी के नेतृत्व में गठित Special Team ने यह कार्रवाई की।
बताया जा रहा कि अंग्रेजी शराब (English Wine) की बड़ी खेप बिहार भेजा जा रहा था। जब्त पिकअप गाड़ी से 41 कार्टून में बंद 1845 बोतल अंग्रेजी अवैध शराब बरामद किया गया है।