पंजाब से झारखंड पहुंची विदेशी शराब की बड़ी खेप पुलिस ने पकड़ी, तीन गिरफ्तार

News Update
3 Min Read
#image_title

Police caught a Foreign Liquor: पंजाब के लुधियाना से झारखंड आ रही अवैध शराब (Illicit Liquor) की बड़ी खेप गढवा जिले में पकड़ी गयी है।

इस सिलसिले में हरियाणा के दो और राजस्थान के एक तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। बरामद शराब लाखों की बतायी गयी है।

SP दीपक पांडे (SP Deepak Pandey) ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि लुधियाना पंजाब से अवैध विदेशी शराब लदा कन्टेनर वाहन विण्डमगंज (उ.प्र.) की ओर से नगर उंटारी होते हुए बिहार एवं झारखण्ड के अन्य स्थानों पर जाने वाली है।

त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वंशीधरनगर के नेतृत्त्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया।

नगर उंटारी थाना गेट व नगर उंटारी थाना क्षेत्र के सिरिया टोंगर में अवैध शराब (Illicit Liquor) के परिवहन के विरोध चेकिंग लगाया गया। इस बीच एक कंटेनर वाहन सं.(UP-21-ET-0940) तेजी से आया, जिसे चेकिंग कर रहे पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल ने रोका और उसमें लोड सामान के बारे पूछा गया। चालक ने इलेक्ट्रॉनिक्स सामान लोड होने की जानकारी दी। संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत किया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

तब चेकिंग कर रहे पुलिस पदाधिकारी ने चालक से कंटेनर खोलकर दिखाने के लिए बोला गया। इस पर चालक ने अवैध विदेशी शराब लोड होने की बात कही।

पुलिस और सेल्स टैक्स ऑफिसर से बचने के लिए अवैध विदेशी शराब लोड कंटेनर के आगे-आगे कार में दो व्यक्ति स्कोर्ट कर चल रहे थे।

इन दोनों व्यक्तियों को भी छापेमारी दल ने पकड़ा। इस संबंध में नगर उंटारी थाना कांड सं0-241/2024, दिनांक-05.12.2024 धारा-274, 275, 292, 338, 336 (3), 111/3 (5) भारतीय न्याय संहिता 2023 एवं 47 (एं) उत्पाद अधिनियम दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गणपत लाल (35) पादरडीह, पो.-सिंदास्या थाना-गुडामलानी, जिला बाड़मेर (राजस्थान), पिंटु सैनी (39) म.न.- 262, 25, गली नं.-17 मनोहरनगर, बसीरोड, पटौदी चौक, थाना न्यु कॉलोनी गुड़गांव एवं इसी क्षेत्र के अमित कुमार (41) शामिल हैं।

710 कार्टून विदेशी शराब मिली

कंटेनर वाहन से 710 कार्टून विदेशी शराब बरामद हुई है। इसके अलावा इलेक्ट्रोनिक्स सामान से संबंधित फर्जी दस्तावजे एक कार (HR 26 DZ 2900) आदि बरामद किया गया है।

शराब में 425 कार्टून में 5100 पीस 750 एमएल की मैकडॉवेल की बोतल, 190 कार्टून में 9120 पीस 180 ml की मैकडॉवेल बोतल, 45 कार्टून में 2160 पीस 180 m व्हाइट ब्लू की बोतल, 50 कार्टून में 1230 Pcs 500 ml की बुडवेइसेर मैग्नम (Budweiser Magnum) की शराब बरामद हुई है।

Share This Article