देवर और भाभी को पीटने वाले मनचलों को पुलिस ने पकड़ा, भेजा जेल

वह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और महिला आरती कुमारी किंचित शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों को पकड़ कर जेल भेज दिया

News Update
1 Min Read

गोड्डा: महागामा (Mahagama) ऊर्जानगर स्थित ईको पार्क में देवर और भाभी टहल रहे थे। उसी दौरान दो मनचलों ने उनके साथ बुरी तरह मारपीट की।

पाक के गार्ड द्वारा इसकी सूचना महागामा थाना (Mahagama Police Station) प्रभारी मुकेश कुमार सिंह को दी गई।

वह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और महिला आरती कुमारी किंचित शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों को पकड़ कर जेल भेज दिया।

जांच के बाद जेल भेजे गए आरोपी

थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि महिला के लिखित आवेदन पर दोनों युवकों को हिरासत में लिया गया।

साथ ही उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। इसके बाद सभी मसलों पर जांच करते हुए दोनों युवकों को जेल भेज दिया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article